This div will be turned into a dynamic clock

लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान उ0प्र0 की समस्त शक्तियाँ संस्थान की शासी निकाय में निहित हैं। संस्थान कर्मियों की सेवाओं के नियमन हेतु शासी निकाय द्वारा स्वीकृत सेवा नियमावली 1979 है। संस्थान शासी निकाय द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रशिक्षण योजनाएॅं स्वीकृत कर उनका संचालन निदेशक/ उपनिदेशक/सहायक निदेशक के सहयोग से कार्यान्वित कराया जाता है। प्रशिक्षण केन्द्रों के कार्य संचालन का उत्तरदायित्व केन्द्र पर तैनात सहायक निदेशकों द्वारा निर्वहन किया जाता है।

लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान के कार्मिकों को आवंटित कार्य

क्र0सं0 नाम एवं पदनाम आवंटित कार्य
श्री शिव सहाय अवस्थी (आई. ए. एस.), निदेशक समस्त प्रशासनिक एवं पर्यवेक्षाणीय कार्य
डा0 नवल किशोर कमल, उप निदेशक प्रशिक्षण/लेखा/आहरण वितरण एवं शासी निकाय
श्री राधेश्याम रॉय सहा0 निदेशक प्र0भा0
श्री रामकिशन शर्मा, सहायक लेखाधिकारी लेखा एवं कैश सम्बन्धी समस्त कार्य
श्री अरुण कुमार, विषय विशेषज्ञ
श्री मायाराम सिंह सहायक स्थापन अधिकारी
श्री कैलाश, आशुलिपिक
श्री गिरीश चंद्र काडपाल, विद्युत/ ध्वनि नियंत्रक श्रोतृशाला में विद्युत ध्वनि कार्य प्रथम तल
श्री हरि नरायन तिवारी, सिनेमा आपरेटर टेलीफोन मेन्टीनेन्स एवं बिलों का भुगतान, जनरेटर संचालन तथा रख-रखाव। श्रोतृशाला आरक्षण
श्री अवधेश कुमार पाण्डेय, कनिष्ठ सहायक/टंकक उपनिदेशक से आबद्ध एवं वाद प्रशिक्षण सम्बंधित कार्य
श्री शैलेष कुमार तिवारी, कनिष्ठ सहायक/टंकक डिस्पैच स्टेशनरी एवं प्रकाशन सम्बन्धी कार्य
श्री सुनील कुमार, कनिष्ठ सहायक/टंकक लेखा खण्ड से आबद्ध
श्रीमती सन्ध्या देवी, कनिष्ठ सहायक/टंकक लेखा खण्ड से सम्बन्धित समस्त टंकण कार्य एवं कम्प्यूटर पर अभिलेखों व सूचनाओं का अभिरक्षण।
श्रीमती रागिनी शुक्ला,श्री अनिल कुमार, कनिष्ठ सहायक/टंकक पुस्तकालय सम्बन्धी कार्य
श्री विष्णु गोपाल, विद्युतकार/ट्यूबवेल आपरेटर विद्युत/ ट्यूबवेल सम्बन्धी कार्य।
श्री रामनगीना शुक्ला, चालक वाहन चालक
श्री अवधेश कुमार, चालक वाहन चालक
श्री ध्रुव कुमार सिंह, चालक वाहन चालक
श्री कालीचरन कहार कार्यालय कार्य
श्री शिव कुमार चौकीदार कार्यालय कार्य
श्री जैपाल सिंह, कहार कार्यालय कार्य
श्री हवलदार सिंह चपरासी कार्यालय कार्य
श्री आनंद सिंह, ट्रेनिंग अटेण्डेंट कार्यालय कार्य
श्री अच्छेलाल, माली माली कार्य
श्री राम करन, फोटोकॉपियर ऑपरेटर
श्री कौशल, चपरासी
श्री रामदास यादव, चौकीदार
श्री प्रवीण कुमार सिंह, चौकीदार
श्री मनोज कुमार, स्वीपर कार्यालय कार्य
श्रीमती विजयलक्ष्मी ,स्वीपर कार्यालय कार्य
श्री राजेश कुमार स्वीपर कार्यालय कार्य